सांपों के बारे में गलत धारणा (Misconceptions about snakes)
(1) मणिधारी सांप :- सांपो के बारे में एक यह मान्यता रही है कि इनके सिर पर एक चमकदार मूल्यवान मणि होती है जीव विज्ञान में इस बात को नकारा गया है यह एक अंधविश्वास है ऐसा कुछ नहीं है इस मणि नामक भ्रांति के कारण न जाने कितने सांप मौत के घाट उतारे गए हैं हां एक बात मानी गई है कि सांप के सिर पर एक पदार्थ होता है जो रात को चमकदार दिखाई देता है जिससे कीट पतंग उस सांप के आसपास इकट्ठे हो जाते हैं जिससे सांप अपना शिकार (भोजन के रुप में) करता है लेकिन लोग उन्हें मूल्यवान मणि समझकर सांपों की तस्करी करते हैं |
(2) क्या सांप दूध पीता हैं :- हिंदू धर्म में यह मान्यता रही है कि लोगों द्वारा सांप को दूध पिलाया जाता है यह बात काफी प्रचलित है | क्या सांप दूध पीता है? तो यह बात बिल्कुल निराधार है क्योंकि सांप एक मांसाहारी जीव है और इसके शरीर में दूध को पचाने जैसा कोई एन्जाइम नहीं पाया जाता है सांप केवल प्राकृतिक रूप से आहार लेता है लोगों में यह धारणा रही है कि सांप को दूध पिलाने से पुण्य मिलता है कुछ जगहों पर सांप के दांत निकाल दिए जाते हैं व बंदी बनाकर रखा जाता है और जोर जबरदस्ती दूध पिलाया जाता है इस मामले में कुछ सांपों की मृत्यु भी हो जाती है |
(3) बीन की धुन पर सांप का नाचना :- खेल तमाशा दिखाने वाले कुछ लोग सांप को अपनी बीन की धुन पर नचाने का दावा करते हैं जो कि एक अंधविश्वास हैं क्योंकि सांप के तो कान भी नहीं होते हैं लेकिन आपने भी देखा होगा सांप तो बीन की धुन पर नाचते हैं तो इसके बारे में-->दरअसल सांप में देखने और महसूस करने की शक्ति ज्यादा होती हैं सांप हवा में होने वाली आवाज को भांप नहीं पाता हैं लेकिन हिलने डुलने की प्रतिक्रिया को अच्छी तरह देखता हैं और सांपों में एक खास बात यह हैं कि धरती की सतह पर होने वाली कंपनी को अपने निचले जबड़े में मौजूद एक महत्वपूर्ण हड्डी के जरिए महसूस करता हैं सपेरे या तमाशे दिखाने वाले लोगों द्वारा जब बीन को इधर-उधर हिलाते हुए हवा में लहराते तब सांप भी उसके अनुसार अपने शरीर की प्रतिक्रिया करता है लोग समझते हैं सांप नाच रहा हैं लेकिन यह एक भ्रांति हैं |
(4) इच्छाधारी सांप :- लोगों में यह धारणा रही हैं कि सांप अपनी इच्छानुसार अपना रूप बदलता हैं जैसे कभी सांप तो कभी मनुष्य का रूप ले लेता हैं जीव विज्ञान के अनुसार ऐसा कुछ नहीं हैं यह एक अंधविश्वास और कोरी कल्पना हैं और कुछ नहीं हैं |
(5) क्या सांप अपने साथी का बदला लेते हैं :- आपने ऐसी एक धारणा जरूर सुनी होगी कि सांप को मारने पर उस सांप का साथी उस मनुष्य को काटकर बदला लेता है जिस मनुष्य ने उस सांप के साथी को मारा हो जो कि एक निराधार धारणा है हकीकत में ऐसा होता है कि सांप जब मरता है या मारा जाता है तब अपने गुदाद्वार से विशेष प्रकार की गंध छोड़ जाता है उस गंध को सूंघते- सूंघते कोई सांप उस मरे हुए सांप के पास आता है और लोग यह समझ लेते हैं कि यह सांप का बदला लेने आया है जो कि केवल एक अंधविश्वास है |
"इसी प्रकार मनुष्य की सांपो के बारे में कुछ और भ्रांतियां (सांस पीने वाला सांप {पीवणा} और दो मुंह वाला सांप {सेंड बोआ}) हैं इन दोनों सांपो के बारे में भी कुछ भ्रांतियां हैं जिसके बारे में विस्तृत जानकारी अगले आर्टिकल में बताऊंगा,,,,,,,,,
धन्यवाद
आपको सांपो के बारे में बताई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि निर्दोष मारे जाने वाले सांपों को बचाया जा सके...
English translate :-
(1) Manicured snakes: - There has been a belief about snakes that they have a shining precious gem on their head, it has been denied in biology, it is a superstition, there is nothing like this gem because of the misconception. Know how many snakes have been killed. Yes, one thing has been assumed that there is a substance on the head of the snake which appears bright at night, due to which the insect kites gather around the snake from which the snake takes its prey. I), but people consider them to be precious gem and snake snakes.
(2) Do snakes drink milk:- In Hinduism, there has been a belief that snakes are fed by people. Does snake drink milk? So this is absolutely baseless because the snake is a carnivorous organism and no enzymes like digesting milk are found in its body. The snake only feeds naturally. There has been a belief among people that weaning the snake gives some merit. Snake teeth are removed and kept in captivity at places and milk is forcefully fed, in which case some snakes also die.
(3) Dancing the snake to the tune of a bean:- Some people who show a spectacle, claim to dance the snake to the tune of their bean, which is a superstition because the snake does not even have ears but you must have seen the snake. If you dance to the tune, then about it -> In fact, snakes have more power to see and feel, snakes are not able to sense the sound that is in the air, but see the reaction of moving and well and a special thing in snakes. It is that the company on the surface of the earth feels through an important bone present in its lower jaw, snake waving the bean in the air by the snake charmers or the people showing the snake, then according to their body People react that the snake is dancing, but this is an illusion.
(4) Desired Snake:- There has been a belief among people that snakes change their form according to their will, like snakes sometimes take the form of human beings, according to biology, there is nothing like this, it is a superstition and a fantasy and nothing else.
(5) Do snakes avenge their partner:- You must have heard such a belief that on killing a snake, that snake's partner takes revenge by biting the person who killed that snake's partner which is a baseless belief It happens that when a snake dies or is killed, then a special kind of smell is released from its anus. Smelling that smell, a snake comes to that dead snake and people understand that this snake Revenge has come which is just a superstition.
"Similarly, there are some more misconceptions about man's snakes (breath-drinking snake {pivana} and two-faced snake {sand boa}). There are also some misconceptions about these two snakes about which we will explain in detail in the next article. ,,,,,
Thank you
Tell you about snakes
If your information is good then your friends Also share with us so that innocent snakes can be killed...
👉👉👉 wait for next article,,,,,,,,,
लेबल: Wild life
7 टिप्पणियाँ:
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
तो शिवजी के गले वाला सांप दूध नहीं पीता क्या
हां दुध पीता कोई असर नही होता है ऐसा नही की सांप दुध को अपने पोषण पदार्थ के रुप में लेता हो
सांप दुध को आहार के रुप मे नही लेता है
Thanks sir this information🤟
Next article kab aayega sir🤔🙏🏻
Next article🤔
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ